
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के सिमरौली में स्थित पीडब्ल्यूडी विभाग के दफ्तर पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब एंटी करप्शन मेरठ की संयुक्त टीम ने मिलकर लोकनिर्माण विभाग के कार्यालय पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान हड़कंप मच गया। टीम ने 50,000 रुपए की रिश्वत लेते जेई अशोक कुमार को पकड़ लिया जिसे पुलिस बाबूगढ़ थाने ले आई। हालांकि इस दौरान एई संजय कुमार मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। एंटी करप्शन की टीम मामले की जांच कर रही है।
दरअसल एंटी करप्शन की टीम को एक शिकायत मिली थी कि पीडब्ल्यूडी विभाग में तैनात एई और जेई शिकायतकर्ता पर लगातार रिश्वत का दबाव बना रहे हैं जिसके बाद 50,000 की रिश्वत की बात तय हुई। मामले में एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछाया और जेई अशोक कुमार को 50,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। जैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने छापा मार कार्रवाई की तो हड़कंप मच गया। ऐई संजय कुमार मौके से फरार हो गया। सूचना पर बाबूगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसके बाद गिरफ्तार जेई अशोक कुमार को टीम थाने लेकर पहुंची। मामले की जांच जारी है।
शिकायतकर्ता संदीप कुमार ने बताया कि वह ठेकेदार हैं जिन्होंने 4.50 लाख रुपए का टेंडर का काम पूरा किया है। जून के महीने में उन्होंने काम पूरा कर दिया और अभी तक उनका 3,36,000 का भुगतान हुआ है। शेष रकम को रोका गया और ऐई और जेई ने मामले में रिश्वत मांगी। रिश्वत का दबाव बढ़ने पर पीड़ित ठेकेदार संदीप कुमार मेरठ में एंटी करप्शन टीम के पास पहुंचा और टीम को मामले से अवगत कराया। इसके बाद टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बुना और मंगलवार को एक को दबोच लिया।
एंटी करप्शन की टीम में एसएचओ योगेंद्र धामा, एसएचओ कमलेश यादव, एसएचओ दुर्गेश कुमार, एसआई जे पी यादव, चौकी प्रभारी हापुड़ राहुल तोमर आदि अधिकारी उपस्थित रहे जिन्होंने यह कार्रवाई की है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264



























