हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यूपी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका हर वर्ष की तरह इस बार भी हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज में जमा होंगी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में मजिस्ट्रेट व पुलिस की निगरानी में यह जमा होंगी। जांचने की तारीख निर्धारित होने पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम को खोलकर उत्तर पुस्तिकाओं को निकालने का कार्य होगा।
16 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने बताया कि 4 मार्च तक चलने वाली परीक्षाओं में प्रतिदिन उत्तर पुस्तिकाओं को एसएसवी इंटर कॉलेज में पहुंचाया जाएगा जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह उत्तर पुस्तिकाएं पुलिस और मजिस्ट्रेट की निगरानी में जमा होंगी। इसके लिए एसएसवी इंटर कॉलेज में ही स्ट्रांग बना दिया गया है।
पुराने गद्दे लाए और नए गद्दे पर पाएं भारी डिस्काउंट, 10 साल की गारंटी: 8449620229