
एक और किशोरी हापुड से हुई गायब
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):नया साल हापुड से किशोरियों के गायब होने की खबरें लेकर आया।
थाना हापुड देहात के मौहल्ला न्यू सुभाष नगर से एक किशोरी के गायब होने की खबर है।पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक किशोरी के पडोस का ही एक युवक किशोरी को बहका फुसला कर कही ले गया है।पुलिस जांच में जुटी है।
इससे पहले हापुड के नई शिवपुरी से भी एक किशोरी गायब हो गई थी जिसका पता नही चला है।रिपोर्ट में जनपद बुलन्दशहर के शिकारपुर के विकास को नामजद किया है।
DD Tuff के यहां हर साइज का शीशा नए डिजाइन में उपलब्ध: 9410853586

























