हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की ट्रक यूनियन परिसर में एक ट्रक से बरामद चार ड्रम कैरोसीन व अन्य सालवेंट के सिलसिले में आपूर्ति विभाग ने वाहन स्वामी गाजियाबाद के जावेद हुसैन के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार है।
बता दें कि जिला प्रशासन को एक इनपुट मिला था कि लम्बे अर्से से कुछ लोग मिलावटी पैट्रोलियम पदार्थों के धंधे में अवैध रुपए से लिप्त है और ट्रक यूनियन परिसर में खड़े एक ट्रक में रखे हुए ड्रमों में कैरोसीन व रसायन भरा है।
इनपुट पर विश्वास करते हुए उपजिला मैजिस्ट्रेट दिग्विजय सिंह, आपूर्ति विभाग व पुलिस ने मंगलवार की देर शाम ट्रक से तीन खाली ड्रम तथा चार ड्रम कैरोसीन जैसा पदार्थ बरामद किया। इस छापेमारी के दौरान हड़कंप मच गया। आपूर्ति विभाग ने कैरोसीन के नमूने लेकर ड्रमों को सील कर दिया है। आपूर्ति निरीक्षक ने वाहन स्वामी गाजियाबाद के जावेद हुसैन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी फरार है।
सूत्रों ने बताया कि वाहन स्वामी लम्बे अर्सें से हापुड़ के श्रीनगर में रहने वाले व धीरखेड़ा में काले तेल का धंधा करने वाले एक धंधेबाज के लिए काम करता था। पुलिस वाहन चालक व धंधेबाज के जुड़े तारों की जांच कर रही है। इससे पहले पुलिस ने वैशाली कालोनी के एक गोदाम पर छापा मार कर मिलावटी पैट्रोलियम पदार्थ के धंधे का भंडाफोड़ किया था। आरोपी भागा फिर रहा है।
OFFER: “चाप” के साथ “चाट” FREE || 8979755041
