हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कथित पत्रकार बबलू सक्सेना निवासी हर्ष विहार कॉलोनी हापुड़ के खिलाफ पिलखुवा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इससे पहले हापुड़ पुलिस भी बबलू सक्सेना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है।
दरअसल बुलंदशहर न्यायालय में सहायक लिपिक के पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर बबलू सक्सेना ने बडौदा हिंदूवा निवासी कृष्ण पाल से 3.51 लाख रुपए लिए थे लेकिन पैसे लेने के बावजूद भी कृष्णपाल के पुत्र निशांत की नौकरी नहीं लगवाई। जब पीड़ित को पता चला कि 17 फरवरी को बबलू को हापुड़ पुलिस ने नौकरी लगवाने के आरोप में जेल भेजा था तो पीड़ित को असलियत का पता चला जिसके बाद उसने बबलू की पत्नी और पुत्र से रुपए का तगादा किया लेकिन उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पिलखुवा पुलिस ने बबलू सक्सेना, उसकी पत्नी और बेटे के खिलाफ विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज किया है।
NEW YEAR OFFER: एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन पर 40% की छूट: 9258003065
























