ट्रैक्टर से कुचलकर बुजुर्ग की हत्या करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने गांव शेरा कृष्ण की मढ़ेया में ट्रैक्टर चढ़ाकर बुजुर्ग प्रीतम की हत्या करने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम चमन पुत्र वीर सिंह निवासी शेरा कृष्णा वाली मढैया थाना गढ़मुक्तेश्वर है जिसे पुलिस ने मस्तराम कुटी के आगे से गढ़ गंगा मेला रोड से गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस मामले में कुछ लोगों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है जिनसे तीन ट्रैक्टर भी बरामद कर चुकी है।
ज्ञात हो कि गांव शेरा कृष्णा वाली मढ़ेया निवासी प्रीतम सिंह और ओमपाल की पुरानी रंजिश चली आ रही थी। दोनों के बीच तनाव भी था। 31 अक्टूबर की रात को दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद ओमपाल ने अपने परिजनों के साथ मिलकर प्रीतम और उसके परिजनों को ट्रैक्टर से कुचलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। प्रीतम की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में ओमपाल के साथ ही पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पुलिस ने दो नवंबर को भी कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने मामले में फरार चल रहे चमन को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181