
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में दम दिखाने वाली अंजली मावी का बाबूगढ़ पहुंचने पर स्वागत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मतनौरा की रहने वाली अंजलि मावी ने तेलंगाना के मेंगलुरु में आयोजित 85 वीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया जो अपने पैतृक गांव मतनौरा पहुंची जहां उनका क्षेत्र वासियों ने जोरदार स्वागत किया। अंजलि मावी के दादा चौधरी रत्नवीर नंबर दार, पिता अजीत सिंह, माता संतवती देवी के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों ने भी उनका जोरदार स्वागत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंजलि मावी ने बताया कि वह अमृतसर स्थित गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ फिजिकल साइंस एंड एजुकेशन की पढ़ाई कर रही हैं। 12 जनवरी से 16 जनवरी तक तेलंगाना में आयोजित 85वीं ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में उन्हें 800 मीटर दौड़ में सिल्वर पदक मिला है जिससे गांव में खुशी का माहौल है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010























