
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली के गांव भरना में पशु सेवा केंद्र (अस्पताल) का निर्माण होगा। इससे आसपास के पशुओं के बीमार पड़ने पर उन्हें दवा और परामर्श आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। यहां पर एक पशुधन प्रसार अधिकारी की तैनाती भी की जाएगी। इस ब्लॉक क्षेत्र में 30 हजार से अधिक पशु हैं, लेकिन इनके इलाज और सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए सुविधाएं कम हैं। पिछले दिनों पशुपालन विभाग ने करीब एक बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया था। यहां भवन निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था।


























