अनिल वाजपेयी को पटका भेंट कर दिया सम्मान

0
133








हापुड, सीमन (ehapurnews.com):क्रीड़ा भारती हापुड़ के तत्वावधान में एस. एस. वी. इंटर कॉलेज के बाबू लक्ष्मी नारायण आंतरिक क्रीड़ा भवन में सात दिवसीय योग शिविर क्रीडा भारती के प्रदेश मंत्री डा. विकास अग्रवाल की देखरेख में चल रहा है।
योग के चतुर्थ दिवस पर रविवार को डा. विकास अग्रवाल,योग प्रशिक्षक क्षमा शर्मा,कनक गुप्ता,शिवानी शर्मा,निशा त्यागी ने डा. अनिल बाजपेई को कविता एवं साहित्य के क्षेत्र में भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार में उनके द्वारा देश में दिए जा रहे योगदान के लिए उनको पटका व प्रतीक चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कवि बाजपेई ने महाराणा प्रताप ,सरदार भगत सिंह, रानी लक्ष्मी बाई एवं देश प्रेम से ओत प्रोत रचनाओं से योग के लिए आए समस्त उपस्थित जनों को जोश से भर दिया। वंदे मातरम एवं भारत माता की जय के उदघोष के मध्य चले काव्यपाठ से सभी उपस्थिजन वीर रस से सराबोर हो गए।
डा. विकास अग्रवाल ने कहा कि कवि बाजपेई की रचनाएं पाश्चात्य संस्कृति को अपना रही आज की वर्तमान पीढ़ी के लिए अति आवश्यक हैं।श्री बाजपेई की रचनाएं भारतीय संस्कृति की संवाहक हैं।
योग प्रशिक्षक क्षमा शर्मा ,कनक गुप्ता,निशा त्यागी एवं शिवानी शर्मा ने कहा योग से सदा मन प्रफुल्लित एवं हर्षित रहता है।योग ऊर्जा का संचार करता है। योग से बल एवं बुद्धि का विकास होता है।
श्वेता मनचंदा,सहवार नावेद सहित शहर के अन्य गण मान्य लोग उपस्थित थे।

चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9837509509





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here