लड़खड़ाती बिजली सप्लाई से खफा ग्रामीणों का प्रदर्शन
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): लड़खड़ाती बिजली आपूर्ति से परेशान गांव अजराड़ा के सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को हापुड़ के अधीक्षण अभियंता दफ्तर पर पहुंच कर प्रदर्शन किया और बिजली वालों की कथित लापरवाही के विरोध में नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि गत एक सप्ताह से गांव अजराड़ा में बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप्प है, जिस वजह से फसलों की सिंचाई, आटा चक्की तथा हरा चारा काटने की मशीनें बंद है। एक ही विद्युत लाइन पर क्षमता से कई गुना कनैक्शन देने से आए दिन तारों में स्पार्किंग होती रहती है और तार टूट कर नीचे गिर जाते है। तारों का आए दिन टूटना जानलेवा साबित हो सकता है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के जिम्मेदार अफसरों का ध्यान इस ओर दिलाया है फिर भी समस्या का निदान नहीं हुआ है। ग्रामीणों की मांग है कि गांव अजराड़ा में लड़खड़ाती बिजली सप्लाई से गांव वालों को निजात दिलाई जाए।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
