गुस्साए धान किसानों का सड़क पर धरना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ मंडी में धान उत्पादकों की लुटाई के विरोध में सोमवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा औऱ किसान सड़क पर उतर आया। पहले किसानों ने मंडी दफ्तर के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया और फिर मंडी समिति के गेट पर जा पहुंचे, जहां किसानों ने गढ़ रोड पर धरना देकर यातायात जाम कर दिया। किसानों के सड़क पर धरने के कारण दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किसानों का आरोप था कि बिचौलिए किसानों को धान का भाव 3100 रुपए बता कर 2500-2600 रुपए में खरीद रहे है।
बता दें कि चालू सीजन में जिस दिन से हापुड़ मंडी में धान का कारोबार शुरु हुआ है, उसी दिन से धान के भावों में रोजाना हो रहे 3-4 सौ रुपए के उतार चढ़ाव तथा आढ़त वसूली को लेकर बिचौलियों व किसानों के मध्य गतिरोध बना है जिसका सोमवार को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। मंडी समिति सचिव नीलीमा गौतम किसानों के गुस्से को थामने में असफल साबित हो रही है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर