हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र में स्थित बृजनाथपुर शुगर मिल में गुरुवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारियों ने शुगर मिल के खिलाफ बिगुल बचा दिया। गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान जमकर हंगामा हुआ। नाराज कर्मचारियों ने शुगर मिल के खिलाफ जमकर नारेवाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले चार वर्षों से उन्हें ओवर टाइम नहीं दिया गया है। जब वह अपने वेतन की मांग करते हैं तो उन्हें निकालने की धमकियां दी जा रही है जिससे वह बेहद आहत हैं और आर्थिक रूप से कमजोर होते जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए वरना वह आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
हापुड़: PPF, सेरेमिक कोटिंग, टेफलॉन कोटिंग आदि के लिए संपर्क करें: 9759684646

