हापुड़, सीमन (ehapurnewscom): जनपद हापुड़ की धौलाना तहसील प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन भानू ने किसानों की समस्याओं के लिए ज़िलाध्यक्ष पवन हूण व सुनील सिसोदिया के नेतृत्व में गुरुवार को ज़ोरदार प्रदर्शन व धरना तथा नारेबाज़ी की जिसमें बिजली की समस्या मुख्य थी। ग्रामीण क्षेत्र में केवल 6 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही थी। धरने पर बिजली विभाग के एसडीओ पहुँचे तो उन्होंने इस विषय को अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया तो भारतीय किसान यूनियन भानू के ज़िलाध्यक्ष पवन हूण ने एससी हापुड़ से फ़ोन पर बात की तो एससी ने तुरन्त 12 घंटे आपूर्ति के आदेश पारित कर दिये।
किसानों के वारिसान समाना में अंडा फ़ैक्ट्री द्वारा प्रदूषण की समस्याओं के लिए नव नियुक्त एसडीएम को ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने एक सप्ताह का समय माँगा।
सभी समस्याओं के लिए एसडीएम को एक सप्ताह के समय के साथ धरने को उठाया।
सतीश सिसोदिया,सचिन तेवतिया, राजबीर भाटी, राजेंद्र प्रधान , रवि भाटी, राधेलाल तयागी , रूपराम सिंह, मंगतराम शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।