
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के वार्ड नंबर- 29 के सभासद शशांक गुप्ता ने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया और मामले में एक ज्ञापन अधिशासी अधिकारी हापुड़ नगर पालिका परिषद को सौंपा। इस दौरान अन्य सभासदों ने भी उन्हें समर्थन दिया।
सोमवार को हापुड़ नगर पालिका परिषद पहुंचे सभासद शशांक गुप्ता ने आरोप लगाया कि वह अपने क्षेत्र की समस्या लेकर पहुंचते हैं लेकिन कोई भी उनकी समस्या को नहीं सुनता जिसकी वजह से वार्ड वासी बेहद गुस्से में है। मामले में एक ज्ञापन सौंपा और मांग की कि समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। इस दौरान सभासद नितिन पाराशर, सभासद मोनू बजरंग, सभासद रुद्राक्ष त्यागी, फिरोज, बिरजू आदि ने अपना समर्थन दिया।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
























