
बर्तन व्यापारी की मौत के जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्यवाही न होने से रोष
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक माह बीत जाने के बाद भी कसेरा वेद प्रकाश अग्रवाल की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध हापुड़ नगर पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही न होने से लोग पुलिस के प्रति संदेह की नजर से देख रहे हैं।
कसेरठ बाजार हापुड़ के बर्तन व्यापारी वेद प्रकाश अग्रवाल 2 नवंबर 2025 की सुबह अपने कमरे में मृत पाए गए थे जिन्होंने मानसिक शोषण व उत्पीड़न के कारण आत्महत्या कर ली थी। वह अपने पीछे एक सुसाइड नोट भी छोड़ गए थे जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए चार लोगों को दोषी ठहराया था।
पुलिस रिपोर्ट में मृतक के बेटे अंकुर अग्रवाल ने अपने पिता वेद प्रकाश अग्रवाल की मौत के लिए श्रीनगर हापुड़ के के.के. अग्रवाल व उसके बेटे अंकुर तथा रजनीश अग्रवाल व सुशील अग्रवाल को नामजद किया है और कहा है कि आरोपी से उनका प्रॉपर्टी व लेनदेन का विवाद था जिस वजह से उनको परेशान व उत्पीड़न किया जा रहा था। जिस वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली। मृतक के बेटे ने नामजद आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365




























