पहलगाम में हिंदू पर्यटकों की नृंशस हत्याओं के विरोध में हापुड़ में हिंदू समाज का गुस्सा फूटा

0
472







पहलगाम में हिंदू पर्यटकों की नृंशस हत्याओं के विरोध में हापुड़ में हिंदू समाज का गुस्सा फूटा

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जम्मू कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम में धर्म पूछकर 26 हिंदूओं की नृशंस हत्याओं के विरोध में शुक्रवार को हापुड़ में हिंदू समाज का गुस्सा फूट पड़ा और हिंदू समाज ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करके हापुड़ में पाकिस्तान के पुतले के साथ जुलूस निकाला और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान को जी भर कर कोसा। प्रदर्शनकारी हिंदू हाथों में बैनर व तख्तियां लिए थे, जिन पर पाक विरोधी नारे लिखे थे और पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने की मांग की गई थी।

विश्व हिंदू परिषद, संयुक्त व्यापार संगठन तथा हिंदू समाज के आह्वान पर शुक्रवार को लोगों ने अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे और हापुड़ के रेलवे रोड पर स्थित देवी मंदिर के निकट हजारों व्यापारी, उद्यमी , राजनेता, सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी तादाद में एकत्र हुए। सभा को कसेरा एसोसिएशन के प्रधान गोविंद अग्रवाल ने सम्बोधित करते हुए आह्वान किया कि आज हिंदू समाज को जातीय भेदभाव को त्याग कर एक मंच पर पर एकत्र होने की जरुरत है, ताकि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाया जा सके। पहलगाम में पर्यटकों का धर्म पूछ कर की गई निर्दयता पूर्वक हत्या के पीछे पाकिस्तान का हाथ है।

इसके बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय के साथ नारेबाजी करते हुए हापुड़ में जुलूस निकाला। प्रदर्शनकारी हाथों में पाकिस्तान का पुतला लिए थे। उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए पाक पुतले की जूते-चप्पल आदि से पिटाई की और अतरपुरा चौपला पर पुतला फूंक डाला।

हापुड़ के हिंदू समाज ने अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार को एक ज्ञापन दिया जिसमें पाकिस्तान के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की मांग की गई है।

हिंदू समाज की ओर से खास तौर पर ये रहे उपस्थित विहिप के जिलाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, आर्य समाज के डा.विकास अग्रवाल, नमामि गंगे की जिला संयोजिका अलका निम, हरे कृष्णा मडंल से पूनम गुप्ता, स्वर्णकार संघ से राजेश वर्मा, कसेरा एसोसिएशन से गोविंद अग्रवाल, उद्यमी चक्रवर्ती गर्ग, भूतपूर्व विधायक जय प्रकाश, आलू उत्पादक प्रभात अग्रवाल, व्यापारी नेता विजेंद्र पंसारी, सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, रविंद्र गुप्ता आदि थे।

Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here