हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में एक आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा कुपोषित बच्चों का करीब एक लाख रुपए का पोषाहार डकारने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत के बाद हुई जांच के आधार पर आंगनवाडी कार्यकत्री को दोषी माना गया जिससे 1,06,242 की रिकवरी की संस्तुति की गई है। यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है लेकिन ना जाने जनपद में और कितनी आंगनवाड़ी कार्यकत्री इसी रास्ते पर चलकर बच्चों का पोषाहार हजम कर चुकी होंगी? यह एक सवाल बना हुआ है।
बता दें कि कुपोषण मुक्त करने के लिए शासन ने कई योजनाएं संचालित की हुई है। इसी क्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कुपोषित बच्चों के लिए पोषाहार दिया जाता है। गांव शेरपुर निवासी संजय कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि एक आंगनवाड़ी केंद्र पर कार्यरत आंगनवाडी कार्यकत्री बच्चों का पोषाहार ही डकार गई जिसका पति बाजार में पोषाहार बेचता है। मामले की शिकायत होने के पश्चात जांच शुरू हुई जिसमें आरोप सही पाए गए और ऐसे में विभाग ने मालती देवी को दोषी मानते हुए 1,06,282 रुपए की रिकवरी की संस्तुति की है।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ बच्चों का एक लाख रुपए का पोषाहार ही डकार गई आंगनबाड़ी कार्यकत्री