हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com) : हापुड़ के सर्राफा बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आंध्र प्रदेश पुलिस ने हापुड़ कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर सर्राफा बाजार में छापा मारा. पुलिस की छापेमार कार्रवाई से पूरे सर्राफा बाजार में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान आंध्र प्रदेश पुलिस चोरी के मामले में पकड़े गए एक आरोपी को साथ लेकर आई जिसने पुलिस को बताया कि उसने चोरी किए गए गहने हापुड़ में बेचे हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
बता दें कि हापुड़ में गुरुवार को आंध्र प्रदेश पुलिस एक चोर की निशानदेही पर हापुड़ पहुंची. जहां हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सर्राफा बाजार में पुलिस ने हापुड़ कोतवाली पुलिस के सहयोग से एक दुकान पर छापा मारा. सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश में चोरी के मामले में पकड़े गए आरोपी का कहना है कि उसने चोरी किए गए लाखों के आभूषणों को हापुड़ में लाकर एक सर्राफ को बेच दिया. मामले की जांच पड़ताल के लिए पुलिस हापुड़ पहुंची जहां मामले की जांच जारी है.
विश्वसनीयता के साथ कराएं Full Body Checkup, वह भी सबसे कम दामों पर: 7817982711