जनपद हापुड़ की 12 महिलाओं को अनंता प्रमाण पत्र
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी हापुड प्रेरणा शर्मा ने जनपद की 12 महिलाओं को अनंता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जिनमें विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाएं शामिल हैं।सभागार में आयोजित महिला सम्मान समारोह में जिला सूचना अधिकारी रंजना शर्मा,शिक्षिका डा रेणु देवी,डा सुमन अग्रवाल, पुलिस प्रभारी मनु चौधरी,सिमरन शर्मा आदि शामिल है।समारोह में प्राथमिक विद्यालय नवादा,हापुड़ की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।
इस अवसर पर शिक्षा के साथ- साथ पर्यावरण संरक्षण हेतु किए गए अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉ. रेणु देवी को भी जिलाधिकारी ने सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। डॉ. रेणु देवी ने अपनी प्रकाशित पुस्तक व गौरैया का कृत्रिम घर जिलाधिकारी को भेंट किया।
भाजपा नगर अध्यक्ष केशव अग्रवाल की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं: