आनंदा डेयरी लिमिटेड ने भव्य “आनंदा उत्सव” का आयोजन किया

0
294






आनंदा डेयरी लिमिटेड ने भव्य “आनंदा उत्सव” का आयोजन किया

हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): आनंदा डेयरी लिमिटेड ने मंगलवार को अपने पिलखुवा स्थित मुख्य परिसर में “आनंदा उत्सव” का आयोजन किया। इस आयोजन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से सैकड़ों पशुपालक किसान, डिस्ट्रीब्यूटर और आनंदा टीम के कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धौलाना विधायक धर्मेश तोमर ने किसानों, डिस्ट्रीब्यूटरों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज प्रशस्ति पत्रों के साथ पुरस्कार प्रदान किए।

विशेष आयोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम:

आनंदा डेयरी के चेयरमैन डॉ. राधेश्याम दीक्षित ने कार्यक्रम में आए सभी परिवारों को संबोधित करते हुए सामूहिक यज्ञ का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि यज्ञ से वातावरण का शुद्धिकरण होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

उत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें फोक डांस, जादूगर शो, राम कीर्तन और झांकियां मुख्य आकर्षण रहीं। बच्चों के लिए विशेष प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विजेताओं को आनंदा की डायरेक्टर सुनीता दीक्षित ने पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में रघुराज प्रताप कोतवाली प्रभारी पिलखुवा,सतपाल सिंह भाजपा जिला प्रभारी अमरोहा,आनंदा की डायरेक्टर सुनीता दीक्षित, सूरज दीक्षित, राहुल दीक्षित, प्रवीण मित्तल, दिनेश प्रधान खेरपुर खेराबाद भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी और अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल हुए।

 डॉ राधेश्याम दीक्षित ने बताया कि यह उत्सव आनंदा डेयरी के प्रति किसानों, डिस्ट्रीब्यूटर्स और कर्मचारियों के योगदान को सराहने और उनके साथ साझेदारी को मजबूत करने का प्रतीक है। आनंदा हमेशा अपने उपभोक्ताओं को स्वास्थ्यवर्धक और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आगे भी हम नए उत्पादों के आरएनडी और विकास में लगातार जुटे रहेंगे।”

सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here