सोलर लाइटों से जगमगाएंगा आनंद बिहार इलाका
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एचपीडीए द्वारा आनंद विहार व गांवों में सोलर लाइटें लगाएगा जिससे इलाका रोशनी से जगमगा उठेगा। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा करीब 7.10 लाख रुपये से आनंद विहार योजना स्थित कलक्ट्रेट परिसर में दो हाईमास्ट व दो सोलर लाइटें लगाई जाएंगी। इसी आवासीय योजना में रोड नंबर आठ की पुलिया से लेकर एसपी कार्यालय तक करीब 11 लाख से पथ प्रकाश की व्यवस्था होगी। वहीं, उत्तर प्रदेश उद्योग विभाग द्वारा छह गांवों के मार्गों पर पथ प्रकाश की व्यवस्था को बेहतर किया जाएगा। गांव नान, सरावनी और धौलाना के औद्योगिक मार्गों पर सोलर और स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी। एचपीडीए के प्रभारी सचिव प्रवीण गुप्ता का कहना है कि आनंद विहार आवासीय योजना में दो स्थानों पर पथ प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए टेंडर निकाला गया है।
VEDAM INTERNATIONAL SCHOOL: Admissions open for Play Group to Class V: 9536100111 || By Bhagatji Educational Trust

