
गन्ने से लदा ओवरलोड वाहन पलटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अधिकारियों की नाक के नीचे हापुड़ में ओवरलोड वाहनों का संचालन हो रहा है। ना तो पुलिस और ना ही संबंधित विभाग ओवरलोड वाहनों पर हाथ डालता है। ऐसे में एक ओवरलोड वाहन हादसे का शिकार हो गया। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं आई लेकिन अफरा-तफरी का माहौल जरूर बन गया।
मामला बुधवार का है जब एक ओवरलोड वाहन जैसे ही बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लुखराणा स्थित गन्ना केंद्र से निकला तो ओवरलोड होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान चीख पुकार मच गई। इसके बाद ट्रक में लदा गन्ना सड़क पर बिखर गया। यातायात मामूली रूप से अवरुद्ध हो गया। सवाल यह है कि पुलिस-प्रशासन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार नहीं है जिसकी वजह से ओवरलोड वाहन हादसे का कारण बन रहे हैं।
DD Tuff के यहां हर साइज का शीशा नए डिजाइन में उपलब्ध: 9410853586
























