गंगा स्नान के लिए पहुंचा बुजुर्ग गहरे पानी में डूबा

0
84
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), quality = 82






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव पुष्पावती पूठ में बुधवार को गंगा स्नान के दौरान एक बुजुर्ग गहरे पानी में चला गया। गहरे पानी में जाने के दौरान बुजुर्ग डूब गया जिसकी तलाशी की गई लेकिन कोई सफलता हाथ ना लगी। फिलहाल परिजनों को अवगत करा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार मामला बुधवार का है जब 65 वर्षीय जगबीर सिंह निवासी गांव गुलामपुर जनपद अमरोहा, बहादुरगढ़ के गांव पुष्पावती पूठ में गंगा स्नान करने के लिए साइकिल से गए थे। उन्होंने अपनी साइकिल गंगा के किनारे खड़ी कर दी और गंगा स्नान करने लगे। तभी गहरे पानी में जाने के कारण वह डूब गए। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए जिन्होंने मल्लाहों तथा नाविकों को के मामले की जानकारी दी। इसी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बुजुर्ग को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता हाथ ना लगी। फिलहाल बुजुर्ग की तलाश लगातार की जा रही है।

कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here