
सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल में इंडोर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर पब्लिक स्कूल में इंडोर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने इंडोर गेम्स जैसे कैरम, शतरंज, लूडो आदि प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रबंधक राममोहन वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर स्वाति वर्मा ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। इस मौके पर शाहरुख खान, हरीश, मुकेश, वर्षा, तनु आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
हापुड़ में खुल गई है “SIP ABACUS ACADEMY”: 6396456731 || पक्का बाग, हापुड़
























