एक ओर झुका बिजली का खम्भा दे रहा हादसों को न्योता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के आर्य नगर में पंचर वाले के बाहर लगा बिजली का एक खंभा टेढ़ा हो चुका है जो हादसों को न्योता दे रहा है। लापरवाह बिजली कर्मी खंबे को हटा नहीं रहे जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों पर हादसा मंडरा रहा है। लापरवाह विद्युत कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
हापुड़ के आर्य नगर में प्रवेश करते ही पंचर वाले के बराबर में एक बिजली का लोहे का खंभा लगा हुआ है। यह खंबा दिन प्रतिदिन एक और झुकता जा रहा है। हालात यह है कि यह बिजली का यह खंभा हादसों को दावत दे रहा है जो कभी भी गिर सकता है। लोगों ने कई बार विद्युत विभाग से मामले की शिकायत की लेकिन किसी ने सुद्ध नहीं ली जिसकी वजह से उनकी लापरवाही सामने आई है।
ऑफर: ई रिक्शा मात्र 35000 की डाउन पेमेंट पर, साथ में पाए एलईडी, आरओ, मिक्सर या वाशिंग मशीन: 7906867483