Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर : तहसील क्षेत्र के एगांव में तालाब का पानी देखते ह किसान का पशु प्यास बुझाने क लेकर बुग्गी समेत तालाब में घुसक गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद मृत हालत में पशु को निकाला। दौताई गांव का किसान अपनी बुग्गी में गेहूं लादकर खेत से लौट रहा था। गांव के निकट गर्मी के कारण पानी देखते ही पशु अनियंत्रित हो गया और बुग्गी समेत तालाब में घुस गया। तालाब में दलदल व पानी अधिक होने के कारण पशु फंस गया। वहीं, ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत करते हुए तालाब में डूबे पशु को बाहर निकाला, लेकिन उसकी तब तक मौत हो चुकी थी।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
