अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सिमरौली के पास स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के समीप मंगलवार की सुबह करीब 6:30 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार की सुबह दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर सिमरौली के पास 6:30 बजे 80 वर्षीय ओमवती पत्नी स्वर्गीय यादराम निवासी सिमरौली बाबूगढ़ अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। सड़क हादसे के दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और विभिन्न पहलुओं पर मामले की जांच शुरू कर दी।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264