अमृत कलश यात्रा के लिए अमृत कलश तैयार

0
96
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड सीमन (ehapurnews.com): हापुड के एस.एस. वी. इंटर कॉलेज हापुड़ में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देशव्यापी मेरी माटी मेरा सोना के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रातः विद्यालय के शिक्षक नितिन गोयल के द्वारा छात्रों को बताया गया कि सुभाष चंद्र बोस एवं महात्मा गांधी के द्वारा देश को आजाद कराने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने कहा कि आजाद भगत सिंह जय जैन की कोठरी में बन्द थे तो उस समय के उच्च विचार के लोगों में जातिगत भेदभाव नहीं था क्योंकि भगत सिंह जेल में सफाई करने वाले कर्मचारियों को भी अपनी माँ के समान समझते थे। दिल्ली में “अमृत बाटिकाल एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए 7500 कलशों में देश के कोने-कोने से मिट्टी लेकर अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह “अमृत वाटिका एक भारत श्रेष्ठ भारत के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक होगी।
इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी करने के लिए एस.एस.वी. इण्टर कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा शुक्रवार को अपने घर से मिट्टी लेकर आए थे। जिसे उन्होंने एक कलश में अर्पित किया। इस कलश को सुरक्षित रख दिया गया है जिसे हापुड़ की नगर पालिका परिषद के द्वारा दिल्ली के अमृत वाटिका में भेजा जाएगा। इसके साथ ही साथ छात्रों ने राष्ट्र भावना से प्रेरित होकर भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारे लगाए।

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606