अमित सोलंकी से ठगे गये रूपए वापिस मिले
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर में रह रहे अमित सोलंकी से साइबर ठगों द्वारा ठगे गये 84,078 रूपए पुलिस ने वापिस दिला दिए।
पुलिस ने बताया कि थाना गढ़मुक्तेश्वर की साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अथक प्रयास कर साइबर धोखाधड़ी के शिकार हुए पीड़ित को 84,078/- रुपये नकदी (शत-प्रतिशत) वापस करायी गई।पीड़ित अमित सोलंकी गढ़मुक्तेश्वर ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है।
बच्चों को कैलक्यूलेटर से भी तेज कैलकुलेशन के लिए ABACUS व VEDIC MATHS सिखायें। कॉल करें: 9219237480

