हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में जाम की समस्या किसी से छिपी नहीं है। जाम की वजह से आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को हापुड़ की दिल्ली रोड पर तहसील चौराहे के पास एक एंबुलेंस जाम में फंस गई। एंबुलेंस चालक ने इस दौरान हूटर बजाया लेकिन आगे खड़े वाहन जाम की वजह से एंबुलेंस को साइट ना दे सके। हालांकि पुलिसकर्मियों ने हूटर सुनते ही तत्काल मोर्चा संभाला और एंबुलेंस को निकालने के लिए रास्ता बनाया।
दरअसल हापुड़ के तहसील चौराहा शहर के व्यस्त चौराहों में से एक है। यहां वाहनों का दबाव इस कदर बढ़ जाता है कि अक्सर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। स्थाई समाधान न निकलने की वजह से लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है। यहां आए दिन एंबुलेंस, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां भी फंस जाती हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द स्थाई समाधान निकाला जाए।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264