हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव अमन गुप्ता ने हापुड़ पुलिस पर उद्यमियों को परेशान करने का आरोप लगाया है और मुख्यमंत्री को एक ट्वीट के माध्यम से कहा है कि यदि पुलिस ने उद्यमियों का उत्पीड़न बंद नहीं किया तो उद्यमी अपनी फैक्ट्रियां बंद कर देंगे।
उद्यमी अमन गुप्ता ने बताया कि उद्यमी फैक्ट्री आने-जाने के लिए बाइक व अन्य वाहन का प्रयोग कर रहे हैं, क्योंकि लॉकडाउन में फैक्ट्री संचालन की अनुमति है। हापुड़ पुलिस ने उद्यमियों की दर्जनों बाइकों के चालान काट दिए। पुरुषोत्तम अग्रवाल की बाइक को सीज कर दिया।
