कोरोना पीड़ित ने प्राईवेट लैब पर शक जताया

0
2810








हापुड़ के उद्यमी अमन गुप्ता ने प्राईवेट लैब की कोरोना रिपोर्ट पर संदेह व्यक्त किया है। उन्होंने जिलाधिकारी हापुड़ को एक पत्र लिखकर तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर बताया है कि “मैं गत एक पखवाड़ा से यशोदा हॉस्पिटल गाजियाबाद के कमरा नंबर- 107 में रहकर कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहा हूं। गत एक पखवाड़ा में हॉस्पिटल ने मेरा प्राइवेट लैब से तीन बार कोरोना टेस्ट कराया है और तीनों बार मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई है जबकि मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं। मुझे संदेह है कि प्राइवेट लैब के टेस्ट द्वारा मुझे ठगा जा रहा है।” उद्यमी ने प्रदेश सरकार से अपने स्वास्थ्य की जांच सरकारी लैब से कराए जाने की मांग की है।

अमन गुप्ता द्वारा लिखा गया पत्र।
अमन गुप्ता द्वारा किया गया ट्वी

बच्चो की सेहत का रखें ख्याल, खिलाए पोष्टिक आहार || KRML MP आटा || FREE Home Delievery के लिए अभी कॉल करें- Rahul Arora: 9756255281

कार में GPS Tracker और घर, दुकान, अस्पताल आदि में CCTV लगवाने के लिए सम्पर्क करें: 8979003261, 8126293996:





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here