हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। पुलिस का मस्जिद, ईदगाह के आसपास कड़ा पहरा रहा। सार्वजनिक स्थान पर नमाज ना हो इसका सख्ती से पालन कराएगा गया। जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता मय फोर्स के साथ क्षेत्र में उतरे और नियमों का पालन कराया। बाबूगढ़ के साथ-साथ अन्य थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने सड़क पर उतरकर क्षेत्र का जायजा लिया और संबंधित को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सरकार का आदेश है कि सड़क पर नमाज अदा नहीं की जाएगी। मस्जिदों, ईदगाह व घरों में नमाज पढ़े। ऐसे में जुमे की नमाज के दौरान सुरक्षा का कड़ा पहरा रहा।
CONTACT FOR CRASH COURSE: 7351945695

