शांतिस्वरूप इंटर कॉलेज के पुरातन छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए

0
292








शांतिस्वरूप इंटर कॉलेज के पुरातन छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के श्री शान्ति स्वरूप कृषि इण्टर कॉलेज में शनिवार को पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया।सम्मेलन में विद्यालय से पूर्व में शिक्षा ग्रहण कर चुके ऐसे छात्रों को सम्मानित किया गया जो अपनी योग्यता,दृढ़ इच्छाशक्ति ,धनात्मक दृष्टिकोण व कठिन परिश्रम से महत्त्वपूर्ण पदों पर आसीन होकर अपने देश की कर्तव्यनिष्ठा व सत्यनिष्ठा से सेवा कर रहें हैं अथवा वर्तमान में अहम दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।सम्मानित होने वालों में सहायक प्रोफेसर,सरकारी शिक्षक,प्रशासनिक अधिकारी,वकील, नेता और समाजसेवी शामिल हैं।कार्यक्रम संयोजक व विद्यालय के प्रवक्ता प्रतीक कुमार गुप्ता ने बताया कि पुरातन छात्रों के रूप में रेल मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर दिनेश मोहन सिंह,मास्टर कार्ड के निदेशक अंकुर कंसल,सहायक प्रोफेसर डॉ0नितिन त्यागी,लोको पायलट आदेश कुमार, लोको पायलट रजनीश कुमार,एडवोकेट अनिल आजाद,एडवोकेट मनीष कुमार,एडवोकेट दीपक गर्ग, रोटरी क्लब के सचिव प्रदीप त्यागी,पत्रकार अवनीश त्यागी,विद्यालय के भैतिक विज्ञान प्रवक्ता डॉ0अजय मित्तल,स्टेट बैंक के अमित चेतन,सहायक अध्यापक नीरज कुमार वर्मा सहित 20 पुरातन छात्रो को सम्मान प्रतीक प्रदान करके एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभु दयाल जयंत ने सभी आगुंतकों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से वर्तमान छात्रगण पुरातन छात्रों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में अंगीकार करते हैं।मुख्य अतिथि व हापुड़ रामलीला समिति के वरिष्ठ मंत्री हरि प्रकाश जिंदल ने छात्रों को उपस्थित महान विभूतियों से प्रेरणा लेने का पाठ पढ़ाया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन की सराहना की।कार्यक्रम के व्यवस्था प्रमुख रविन्द्र कुमार गुप्ता एवं सहसंयोजक सुशील कुमार व श्रीकृष्ण द्विवेदी ने सभी पुरातन छात्रों व अतिथियों के सफल जीवन का गुणगान करते हुये कार्यक्रम का संचालन किया।उपस्थित पुरातन छात्रों ने इस विद्यालय से जुड़े अपने छात्र जीवन के अनुभवों को साझा किया तथा छात्रों को सफल एवं संस्कारमय जीवन जीने के लिए आदर्श प्रस्तुत किए।विद्यालय के एन0सी0सी0 कैडेट्स ने सभी आगंतुकों को गार्ड ऑफ ओनर का सम्मान दिया। इस अवसर पर मनोज कुमार,कृष्ण मुरारी शर्मा,विशाल गुप्ता,एन0सी0सी0 कैप्टन विधानदीश सिंह,डॉ0 सोहन कुमार,रविन कुमार,प्रवीण शर्मा,रामकुमार सागर,जगदीश प्रसाद,तरुण वत्स का कार्यक्रम के आयोजन में विशेष सहयोग रहा व समस्त स्टाफ़ ने आयोजन को सफल बनाया।

Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here