दुकान में कूमल कर जनरेटर से अल्टीनेटर व मोटर चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की मोदीनगर रोड पर स्थित ग्राम सरावा स्टैंड के पास गाड़ी धुलाई सेंटर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर दीवार में कूमल कर भीतर दाखिल हुए और चोरी की घटना को अंजाम दिया।
हापुड़ के रघुवीर गंज निवासी कुलदीप कुमार की मोदीनगर रोड पर सरावा स्टैंड के पास गाड़ी धुलाई की दुकान है जहां पर बीती रात चोरों ने कूमल करके जनरेटर का अल्टीनेटर व दो मोटर तथा अन्य कीमती सामान चुरा लिया और फरार हो गए।
दुकान स्वामी ने बताया कि जब वह रविवार की सुबह 7:00 बजे अपनी दुकान पर पहुंचा तो पैरों से जमीन खिसक गई। देखा कि किसी ने दुकान की दीवार में कूमल कर दुकान के अंदर खड़े जनरेटर से अल्टीनेटर, मोटर व अन्य सामान चुरा लिया। पीड़ित ने मामले की सूचना नंगोला पुलिस चौकी को दी। मामले की जांच जारी है।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244
