हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित छिजारसी टोल टैक्स के साथ कुराना टोल टैक्स की दरों में भी बढ़ोतरी होने जा रही है जिससे यात्रियों की जेब पर असर पड़ेगा। कुराना टोल टैक्स पर हल्के चार पहिया वाहन को एक तरफ से पांच रुपए अतिरिक्त चुकाना होगा।
निजी वाहन के लिए एक तरफ से 100 रुपए के बजाए 105 रुपए जबकि दोनों ओर से 150 की जगह 160 रुपए देने होंगे। हल्के व्यवसायिक वाहनों को एक तरफ से 170 रुपए और दोनों ओर से 260 रुपए देने होंगे। बस और ट्रक को एक तरह से 360 रुपए और दोनों ओर से 540 रुपए चुकाने होंगे। थ्री एक्स एल व्यवसायिक वाहनों को अब 395 रुपए एक और से और दोनों ओर से 590 रुपए देने होंगे। बढ़ी हुई दरें 31 मार्च की रात 12:00 बजे से लागू होंगी।
ये भी पढ़ेः- दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद का सफर होगा महंगा, जानिए छिजारसी टोल की नई दरें
दिल्ली, नोएडा, गाज़ियाबाद का सफर होगा महंगा, जानिए छिजारसी टोल की नई दरें
GPS tracker , CCTV कैमरे लगवाने के लिए कोल करें: 8979003261, 8126293996 पर