हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एलाइंस क्लब क्रिस्टल के तत्वावधान में मीठे शर्बत की एक छबील बाबा बख्तावरनाथ मंदिर पर लगाई गई जिसमें लगभग 1500 लोगो ने शर्बत पीकर गर्मी से राहत ली।
इस अवसर पर उपस्थित इंटरनेशनल चेयरमैन एलॉय अनिल ने कहा कि क्लब के इन सेवा कार्यों से समाज को प्रेरणा लेनी चाहिए। डिस्ट्रिक गवर्नर की ओर से पधारे एलॉय डा राजेश्वर सिंह ने क्लब को इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी।
क्लब अध्य्क्ष और डिस्ट्रिक्ट सेकेट्री एलाय भगवंत गोयल ने कहा कि गर्मी में जल सेवा सबसे बड़ी सेवा है।
सचिव पुलकित जैन ने कहा कि संस्था आगे भी इसी तरह के आयोजन और सामाजिक कार्य करती रहेगी।
कार्यक्रम संयोजक पंकज कंसल ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में रविमोहन गर्ग, अंकुर गुप्ता, सर्वेश गोयल, गौरव गर्ग, राहुल गुप्ता, योगेन्द्र अग्रवाल (मोनु बर्तन वाले), स्प्रेम चिटकारा, सचिन अग्रवाल, मनीष गोयल, राहुल जैन आदि उपस्थित रहे।
Tuitions available: contact 7351945695