गठबंधन प्रत्याशी ने सब्जी मंडी में मांगी वोट
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): समाजवादी पार्टी के नेता,आजाद समाज पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं तथा राष्ट्रीय लोकदल के जिला अध्यक्ष आदि ने शुक्रवार को सब्जी मंडी हापुड में नगर पालिका परिषद हापुड के चेयरमैन पद पर गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी गुड्डू भाई की भाभी पूजा के लिए किसानों तथा सब्जी विक्रेताओं से वोट मांगे और चुनाव चिन्ह केतली पर वोट डालने की अपील की।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड नंबर 35 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी उदय कंसल त्रिशूल के साथ मैदान में