
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): व्यापारी सुरक्षा फोरम के पदाधिकारियों ने नगर पालिका के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि वे गृह करों के नोटिस में वार्षिक मूल्यांकन को दो से तीन गुना बढ़ाकर भेज रहे हैं। उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष कविता माधरे को ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप की मांग की है।
ज्ञापन में जिलाध्यक्ष अरुण गर्ग ने बताया कि नगर पालिका ने शहरवासियों को नए कर निर्धारण नियमों के तहत गृह कर जमा करने के लिए नोटिस जारी किए हैं। इनमें वार्षिक मूल्यांकन को 200 से 300 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है, जबकि नए नियमों के अनुसार केवल पांच पैसे प्रति फीट की वृद्धि होनी चाहिए। इस प्रकार, पूर्व वार्षिक मूल्यांकन में केवल पांच से आठ प्रतिशत की वृद्धि की जा सकती है। इस दौरान सर्राफ सचिन जिंदल, विपिन सिंघल, रमेश गोयल, दीपक आदि उपस्थित रहे।
कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480
























