गढ़ नगर पालिका की कार्रवाई पर लगाया पक्षपात का आरोप, व्यापारियों ने किया हंगामा

0
57
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में नगर पालिका ने भाजपा नेता और पूर्व सभासद की दुकान के बाहर रखे स्लैब तोड़ दिए। हालांकि भाजपा नेता का कहना है कि अन्य दुकानों के बाहर स्लैब पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके बाद नाराज व्यापारियों ने चेयरमैन का रविवार को घेराव किया और बाजार बंद कर धरने पर बैठने की चेतावनी दी।

गढ़ में पुरानी सब्जी मंडी में रविवार को उद्योग व्यापार मंडल की आपात बैठक हुई। इसके पश्चात नगर अध्यक्ष मूलचंद सिंघल के नेतृत्व में व्यापारियों ने हिस्सा लिया। वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील बंसल और उनके पूर्व सभासद अनुज अनिल बंसल की दुकान के बाहर नाले पर रखे स्लैब को शुक्रवार की देर रात करीब 1:00 बजे तोड़ दिया गया था। आसपास के स्लैब पर कोई कार्रवाई न होने से पक्षपात का आरोप लगाते हुए उन्होंने पालिका के अध्यक्ष राकेश बजरंगी का विरोध किया। हालांकि मामले की जानकारी मिलने पर अध्यक्ष राकेश बजरंगी तुरंत बैठक में पहुंचे और संबंधित घटनाक्रम पर अभिज्ञता जताने लगे जिस पर व्यापारी आग बबूला हो गए और उन्होंने पालिकाकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700