हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव बडौदा सिहानी में एक नाले का निर्माण किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि घटिया सामग्री और लापरवाही के साथ नाला बनाया जा रहा है जिससे आने वाले समय में फिर से मुसीबत खड़ी होगी। ग्रामीणों ने ठेकेदार की शिकायत की बात भी कही है और उन्होंने गांव में प्रदर्शन भी किया।
आपको बता दें कि क्षेत्र में जल भराव की समस्या बनी रहती है। ऐसे में नाले का निर्माण किया जा रहा है जिससे पानी की निकासी हो सके लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल की जा रही है और लापरवाही के साथ नाला बनाया जा रहा है जिसकी जांच होनी चाहिए। इस दौरान ग्राम प्रधान नजाकत अली, मोहम्मद उमर और मोहम्मद आरिफ आदि ने धरना देकर प्रदर्शन किया।
आपके सपनों को हकीकत में बदलें, आपकी मदद करने के लिए हम तैयार हैं: 8800493430