हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सबली निवासी मृतक युवक से विवाह का फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर महिला ने उसकी पैतृक संपत्ति कब्जाने का प्रयास कर रही है। मामले में हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की बहन की तहरीर के आधार पर पुलिस ने महिला और उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखी है।
हापुड़ के गांव सबली निवासी आयुषी त्यागी ने बताया कि उसके माता-पिता का काफी समय पहले देहांत हो चुका है जिसके इकलौते अविवाहित भाई नितिन त्यागी की भी 27 जुलाई 2021 को मृत्यु हो गई थी। प्रयागराज के तलियारगज के रसूलबाद निवासी खुशबू कुर्मी सम्पत्ति हड़पने की फिराक में है जिसने फर्जी विवाह प्रमाण पत्र तैयार करा कर तहसीलदार हापुड़ के कार्यालय में जमा कराया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878