
शिकायत का फर्जी निस्तारण का आरोप, दो जेई को नोटिस जारी
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):ऊर्जा निगम के जिम्मेदारों ने शिकायत का फर्जी निस्तारण कर दिया जिसके बाद दो जेई पर गाज गिरी है। दोनों जेई को नोटिस जारी किया गया है। अधीक्षण अभियंता ने दो अवर अभियंताओं को नोटिस जारी किया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर चार्जशीट दी जाएगी। इस मामले में निगम के एमडी ने भी संज्ञान लिया है।अधीक्षण अभियंता एस. के. अग्रवाल ने बताया कि वझीलपुर और बहादुरगढ़ बिजली घर से संबंधित उपभोक्ताओं ने गांवों में ट्रांसफार्मर फुंकने की शिकायत को 1912 नंबर पर दर्ज कराया था लेकिन बिजलीघर के अवर अभियंताओं ने ट्रांसफार्मर बदलवाए बिना ही शिकायत का निस्तारण दिखा दिया। मामले की निगरानी के दौरान यह मामला पकड़ में आया। इसके बाद एमडी ने मामले में गंभीरता जताई जिसके बाद एस ई ने अवर अभियंता संजय और प्रमोद को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
























