मेरठ रेंज के सभी कांवड़ मार्गो पर सीसीटीवी व ड्रोन से रहेगी निगरानी
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):मेरठ रेंज के कांवड़ मार्गो के चप्पे -चप्पे पर निगरानी हेतु पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए है।
एक प्रेसनोट के अनुसार मेरठ परिक्षेत्र के चारो जनपदो में कुल 26 मुख्य कांवड मार्ग है, जिसमें जनपद मेरठ में 07, बुलन्दशहर में 10, बागपत में 04 व हापुड में 05 कांवड मार्ग है तथा चारो जनपदो में जलाभिषेक के मुख्य मंदिरो की संख्या 32 है। जिनमे मेरठ में 13, बुलन्दशहर में 10, बागपत में 01 व हापुड में 08 प्रमुख मंदिर है। साथ ही परिक्षेत्रीय जनपदो में 09 स्थानो पर श्रावण मेला लगना प्रस्तावित है। जिनमे मेरठ मे 01, बुलन्दशहर में 03, बागपत में 01 व हापुड में 04 मेला स्थल है। इनकी निगरानी के हेतु वॉच टावर बनाये गये है।
परिक्षेत्रीय जनपदो में 20 वॉच टावर स्थापित किये गये है। जिनमें जनपद मेरठ की मोदीपुरम चौकी, बेगमपुल एवं भोला झाल व भूरे शाह की मजार पर कुल 04 वॉच टावर, जनपद बुलन्दशहर के अनूपशहर क्षेत्र में गंगाघाट, अहार क्षेत्र में अम्बकेश्वर मंदिर व नहर पुल, नरौरा गंगाघाट, गुलावटी व अरनिया बार्डर पर कुल 07 वॉच टावर, जनपद बागपत के पुरा महादेव मन्दिर क्षेत्र पर कुल 06 वॉच टावर तथा जनपद हापुड के प्राचीन सबली शिव मन्दिर व ब्रजघाट पर कुल 03 वॉच टावर स्थापित किये गये है।
गंगा व अन्य प्रमुख नदी/ नहरो पर कुल 122 गोताखोर व 88 नाव लगाई गई है। जिसमें मेंरठ मे 36 गोताखोर 12 नाव, बुलन्दशहर में 48 गोताखोर 59 नाव, बागपत में 20 गोताखोर 08 नाव व हापुड में 18 गोताखोर 09 नाव लगाई गई है।
ऑपरेशन संचार के अन्तर्गत परिक्षेत्रीय जनपदो को 850 सीयूजी आवंटित है। जिसमें जनपद मेरठ में 199, बुलन्दशहर में 356, बागपत मे 173, हापुड में 122 सीयूजी उपलब्ध है जिनसे चौकी इन्चार्ज तक सीधे जनता से जुडे है।
परिक्षेत्रीय जनपदो में 2643 डिजिटल वॉलन्टियर बनाये गये है। जनपद मेरठ द्वारा 483, बुलन्दशहर द्वारा 486, बागपत द्वारा 529, हापुड द्वारा 1145 डिजिटल वॉलन्टियर बनाये गये है।
बेहतर संचार हेतु वायरलैस कन्ट्रोल रूम के 07 स्टेशन व 22 सब स्टेशन तथा 24 सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम बनाये गये है।95 ड्रोन द्वारा कांवड यात्रा की निगरानी की जा रही है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
