हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिले का सिलसिला जारी है। गुरुवार की दोपहर तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई। नई शिवपुरी हापुड़ में एक,अलका पुरम-अलका हापुड़ में दो,श्री नगर हापुड़ में एक तथा इससे पूर्व सैसन हाऊस रेलवे रोड हापुड़ में एक तथा अल्लाबख्श पुर गढ़मुक्तेश्वर में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है।
