
अलीगढ़: जनपद हापुड़ के कार्तिक मेले में नकली नोट खपाने की तैयारी के आरोप में आरोपी धरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़ में लगे कार्तिक मेले समेत पश्चिमी यूपी के मेलों व छोटे बाजारों में नकली नोटों को खपाने की तैयारी थी। पश्चिम बंगाल से मालदा के जरिए नकली नोटों को लाकर इन नोटों को खपाए जाने की तैयारी में लगे एक को अलीगढ़ पुलिस ने दबोच लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम जिकरुल हसन निवासी गांव गणेशपुर बाग गंजडुंडवारा क्षेत्र कासगंज है जो अलीगढ़ के दिल्ली गेट इलाके में अपनी ससुराल में रहता है।
विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी अमरोहा के तिगरी व हापुड़ के कार्तिक मेले के साथ-साथ छोटे बाजारों में नकली नोटों को खपाने की तैयारी में था। मामला शुक्रवार की रात का है जब करीब 9:00 बजे जिकरुल अलीगढ़ स्थित दिल्ली गेट में चल रहे जन सेवा केंद्र पर पहुंचा और उसने ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए जन सेवा केंद्र के संचालक को नकदी नोट दिए। नोट छूकर संचालक को संदेह हुआ तो उसने पुलिस को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया जिसने बताया कि वह पश्चिम बंगाल से मालदा के जरिए नकली नोट लाया। तीन लाख रुपए देकर 10 लाख के नकली नोट लाकर उन्हें खपाने की तैयारी में था।
“अप्सरा यूनिसेक्स सलून एंड ब्राइडल हाउस” लेकर आए हैं ब्राइड व ग्रूम पैकेज आपके बजट में: 9557809786




























