Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़हापुड़ विधानसभा क्षेत्र भाजपा के लिए खतरे की घंटी

हापुड़ विधानसभा क्षेत्र भाजपा के लिए खतरे की घंटी










हापुड़ विधानसभा क्षेत्र भाजपा के लिए खतरे की घंटी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश विधानसभा के तीन साल बाद होने वाले चुनाव के दौरान हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को कड़ी चुनौती का मुकाबला करना होगा, क्योंकि हापुड़ क्षेत्र में विपक्षी पार्टी कदम करते हुए आगे बढ़ी रही है और भाजपा कमजोर नजर आ रही है।

यदि हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा सांसद अरुण गोविल भले ही जीत गए हो, परंतु हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में गोविल को पराजय का सामना करना पड़ा है। हापुड़ विधान सभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल को 92135 वोट मिले, जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी को 1,04,325 मत मिले, यानि 12190 मत से भाजपा प्रत्याशी पीछे रह गए।

एक साल पहले हुए नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन पद के चुनाव में भी भाजपा को मुंह की खानी पड़ी और बसपा प्रत्याशी पुष्पा देवी ने भाजपा के हर बूथ पर कामयाबी पाई। हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत बाबूगढ़ के चुनाव में गत दो चुनाव से भाजपा लगातार मुंह की खा रही है। निकाय चुनाव में भाजपा हर वार्ड में प्रत्याशी भी खड़े नहीं कर पाई है।

हापुड़ विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधान सभा चुनाव भाजपा के लिए खतरे की घंटी साबित होने से पहले ही भाजपा संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने की जरुरत है। तथा किसानों, मजदूरों, व्यापारियों तथा छात्रों की समस्याओं को हल करने की जरुरत है। एसी दफ्तर में बैठकर प्लान बनाने से आगामी विधान सभा चुनाव नहीं जीता जा सकता।

साइलेंट जनरेटर खरीदने के लिए कॉल करें: 8171900005

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!