अक्षय चौधरी मैन आफ दी मैच बने

0
532






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ बार एसोसिएशन ने कड़कड़डूमा बार एसोसिएशन दिल्ली को 96 रनों से हरा कर मैच जीत लिया।
जे एम एस वर्ल्ड स्कूल के ग्राउंड पर शनिवार को हापुड़ बार एसोसिएशन व कड़कड़डूमा बार एसोसिएशन दिल्ली के बीच क्रिकेट मैच खेला गया।हापुड़ बार के कप्तान दिनेश सैनी नें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।हापुड़ बार के सलामी बल्लेबाजों नें क्रीज़ पर जाते ही धुआँधाड़ बल्लेबाज़ी शुरू कर दी।अक्षय चौधरी ने 73 रन व पीयूष ने 45 रन बना कर पारी की शुरुआत की।इसके अतिरिक्त कप्तान दिनेश सैनी ने 36 रन व जसप्रीत सिंह ने 26 रनों का योगदान देकर अपनी टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 212 तक पहुंचाया।
कड़कड़डूमा बार की तरफ से गेंदबाजी करते हुए गौरव यादव,उमेश कुमार व देवेश नें एक -एक विकेट चटकाया।
बाद में बल्लेबाजी करने उतरी कड़कड़डूमा के बल्लेबाज मैदान पर ज्यादा समय नहीं टिक पाए व 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 116 रन ही बटोर सके।जिसमें राजन शर्मा नें 22,अरविंद कुमार नें 19 व देवेश नें 25 रनों का योगदान दिया।इस प्रकार कड़कड़डूमा बार 96 रनों से मैच हार गयी।
हापुड़ बार की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए मुज़म्मिल अंसारी नें 4,परवेज़ नें 3 व अक्षय चौधरी नें 2 विकेट लिए।हापुड़ बार की तरफ से अक्षय चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here