वायु प्रदुषण, समस्या व समाधान
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हापुड़ में चिकित्सा समिति की संयोजिका प्रो.अपर्णा त्रिपाठी एवं सदस्या श्रीमती विनीता पारस के निर्देशन में “वायु गुणवत्ता एवं वायु प्रदूषण – समस्या और समाधान” विषय पर छात्रा समूह परिचर्चा का आयोजन किया गया। पर्यावरण समिति की संयोजिका प्रो.अमिता शर्मा और सदस्या डॉ.रूचि त्यागी ने विशेषज्ञ की भूमिका का निर्वाह किया तथा डॉ प्रियंका सोनकर ने वायु गुणवत्ता एवं वायु प्रदूषण के कारणों को विस्तारपूर्वक बताते हुए और इसके कारण स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से छात्राओं को अवगत कराया। कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक एवं बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया। शिक्षा शास्त्र विभाग की पूर्व छात्रा कु. काजल ने वायु प्रदूषण पर अपने विचार व्यक्त किये।कु. पारूल ने वायु प्रदूषण पर काव्य पाठ किया तथा कु. नैना ने वायु प्रदूषण एवं उससे उत्पन्न समस्याओं पर अपने विचार प्रस्तुत कियें।महाविद्यालय की का. प्राचार्या प्रो.संगीता अग्रवाल ने छात्राओं को वायु प्रदूषण की रोकथाम के उपायों के प्रति जागरूक किया एवं इन उपायों को जीवन में उतारने के लिए जागरूक किया। परिचर्चा के अंत में चिकित्सा समिति की संयोजिका प्रो. अपर्णा त्रिपाठी ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया। परिचर्चा में प्रो. जया शर्मा, प्रो.आभा शुक्ला कौशिक, प्रो.सरोजिनी, डॉ मीनू वर्मा एवं रश्मि सैन उपस्थित रहे।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601