VIDEO: चिमनियों से निकले वाले धुएं से वायु प्रदूषण

0
261






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार इस ओर प्रयासरत है कि किसी भी कीमत पर वायु प्रदूषण न फैले, परंतु कुछ ऐसे लोग हैं, जो सरकार की योजनाओं को पलीता लगाए बिना नहीं रहते है।

मंगलवार  की सुबह ई हापुड़ न्यूज की टीम गढ़मुक्तेश्वर जा रही था कि टीम ने गांव ततारपुर आस-पास देखा कि आसमान की ओर मुंह उठाए देख रही कुछ चिमनियां धुंआ उगल रही है। यह धुंआ काला और जहरीला था। इलाके के लोगों का कहना है कि वायु प्रदूषण के कारण सांस लेना भी दूभर हो रहा है। वायु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

ताज़ी सब्जियों की कार्ट घर बुलाएं, बाजार भाव पर सब्जियां पाए. Dekhbuy को कॉल करें: 8650607033




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here